मिला नही ईश्क अभी तो क्या...
अगला मुकाम तुम्हारा है...!!
अगला मुकाम तुम्हारा है...!!
जो संजोग के रक्खे थे सपने सुहाने
उन्हे सच में जिने का मान अब तुम्हारा है...!!
जो मिला नही था तुम्हे पेहली बार..
वो सम्मान अब तुम्हारा है...!!
जो समझोते किये थे तुमने..
उनके बदले मिलने वाला प्यार अब तुम्हारा है..!!
ईश्क करना तुम्हारा हक है.. ओर उसे समझना उनकी कोशिश..
खो दिया है तुमने पेहले ही बोहोत कुछ....
अब वो ईश्क, वो पल, वो एहसास तुम्हारा है.. .
जिन्होने तुम्हे खो दिया.. अब उनका ख्वाब भी तुम्हारा है..
मिलेगा जल्द ही ईश्क तुम्हे अब.. क्युकी अगला मुकाम तुम्हारा है..!!